Ukraine में कौन सा Religion है | यूक्रेन में मुस्लिम आबादी कितनी है |यूक्रेन देश के बारे में जानकारी

2022-02-25 5

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद से विवाद और भी गहरा गया है। एक समय में यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था। कहा जा रहा है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है। 1990 में सोवियत संघ से आजाद हुआ यह देश काफी सुंदर है। आज हम आपको इस वीडियो के जरिए यूक्रेन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको शायद ही पता हो।यूक्रेन, पूर्वी यूरोप में स्थित देश, रूस के बाद महाद्वीप पर दूसरा सबसे बड़ा देश है। इसकी राजधानी कीव है, जो उत्तर-मध्य यूक्रेन में नीपर नदी पर स्थित है। इस देश में अधिकतर लोग खेती हैं। खेती यहां आय का सबसे बड़ा साधन है। यूक्रेन खेती के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है। यूक्रेन का क्षेत्रफल 607,700 वर्ग किलोमीटर है।

The dispute between Russia and Ukraine is increasing. The dispute has deepened after Russian President Vladimir Putin recognized Donetsk and Lugansk in eastern Ukraine as separate countries. At one time Ukraine was part of the Soviet Union. It is being said that Russia can attack Ukraine at any time. This country, which became independent from the Soviet Union in 1990, is quite beautiful. Today, through this article, we are telling you some such things related to Ukraine that you hardly know.Ukraine, a country located in Eastern Europe, is the second largest country on the continent after Russia. Its capital is Kiev, which is located on the Dnieper River in north-central Ukraine. Most of the people in this country are farming. Agriculture is the biggest source of income here. Ukraine comes third in the world in terms of agriculture. The area of ​​Ukraine is 607,700 square kilometres.

#UkraineUnknownFacts

Videos similaires